इस महाविद्यालय की स्थापना वर्णित महाविद्यालय जनपद बाराबंकी से 11 किमी. मसौली चौराहा से 3 किमी. पहले मसौली थाने के पीछे (पश्चिम) मेन रोड से 400 मीटर पर उपस्थित है| महाविद्यालय से 15 किमी. की परिधि में कोई अन्य महाविद्यालय नहीं है| अतः इस दूरस्थ ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा हेतु कोई सुविधा नहीं थी| जिसका कुप्रभाव बालक व विशेषकर बालिकाओं पर अधिक पड़ता था| अतः इस ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना हेतु अपने वयोवृद्ध पिताश्री श्री कृष्ण एवं माता श्रीमती गुलाब देई से आशीर्वाद एवं अनुमति प्रदान कर महाविद्यालय की स्थापना हेतु प्रयास प्रारंभ किया| तथा हमारे छोटे भाई श्री राजकुमार वर्मा (लाल बेग) श्री राकेश कुमार वर्मा एवं श्री मान सिंह वर्मा ने महाविद्यालय को मूर्त रूप दिया तथा इन्हीं लोगों के बताये अनुसार स्वामी दयानन्द एजुकेशनल ट्रस्ट पंजीकरण कराया गया और महाविद्यालय का नाम दयानन्द महाविद्यालय रखा गया| महाविद्यालय का शिलान्यास दिनांक 16 जून 2015 को परम पूज्य श्री श्री कृष्ण पिताजी के द्वारा सम्पन्न हुआ|
इस पुनीत अवसर पर हमारा पूरा परिवार क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण ईष्ट परम पूज्य माता श्रीमती गुलाब देई, रमेशचन्द्र आर्य, राजकुमार वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, मान सिंह वर्मा, इंजी० मनोज कुमार वर्मा, अनुज कुमार वर्मा, इंजी० संदीप कुमार वर्मा आदि सभी लोगों ने पूज्य माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्य को मूर्तरूप दिया गया|
इससे पहले सन 2008 में यहां से लगभग 15 किलोमीटर आगे ग्राम बेरिया, पो०- बुधेड़ में श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी| तथा इससे मिला हुआ बिहारी लाल डिग्री कॉलेज प्रोफेशनल की स्थापना सन 2010 में की गई थी| इसमें बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम० एवं एम०ए० के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं| तथा यहाँ से 5 किमी की दूरी पर शहाबपुर से 600 मीटर बनियातारा के पास श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर का भव्य भवन बना हुआ है जो सन 2013 से यू.पी. बोर्ड के माध्यम से कक्षा 12 तक के बच्चों को लाभान्वित कर रहा है| इस तरह स्व. श्री अवधेश कुमार वर्मा जी की प्रेरणा से एवं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से दो महाविद्यालय एवं दो इंटर कॉलेज क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कर पुनीत कार्य में लगे हैं| तथा इनकी स्थापना आपके सदविचारों की ही देन है|
रमेश चन्द्र आर्य की कलम से..........
प्रेरणास्रोत स्व. श्री अवधेश कुमार वर्मा ( प्रवक्ता भौतिक विज्ञान)
स्व. श्री अवधेश कुमार वर्मा का जन्म 15 अप्रैल 1954 को ग्राम खैरुल्लापुर तहसील विसवाँ, सीतापुर में हुआ| इनके पिता जी का नाम श्री राधेश्याम वर्मा एवं माता श्रीमती चमेली देवी थी| इन्होनें भौतिक शास्त्र में परास्नातक उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक उपाधि ग्रहण की| आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व श्री वर्मा जी मेरे माकन में किरायेदार की हैसियत से आये परन्तु इनकी आत्मियता एवं व्यवहार से मैं इतना प्रभावित हुआ कि बिना इनके सलाह के मेरा एक कदम नहीं बढ़ता था|
आपके कुशल मार्गदर्शन एवं प्रबल प्रेरणा से ही श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर कालेज का निर्माण हुआ तथा इन्ही की प्रेरणा से श्री गुलाब देई इंटर कालेज, शहाबपुर (बनियातारा) का निर्माण किया गया| और अब मसौली थाने के पीछे दयानन्द महाविद्यालय की स्थापना इन्हीं के विचारों की देन है,
क्योंकि इनकी इच्छा थी की ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे विद्यालय का निर्माण किया जाये| इससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को अधिक लाभ मिल सके| आपकी प्रेरणा से हमारे विद्यालय परिवार कलो सदैव सम्बल मिला| विद्यालय परिवार इस हेतु आपका चिरकृतज्ञ है| हम सभी हमेशा आपकी आत्मशक्ति एवं सदगति हेतु परमात्मा से प्रार्थना करते हैं|
आपके अमूल्य सुझावों, सशक्त विचारों, सकारात्मक भावों पावन कृत्यों का स्मरण कर उन आदर्शों पर चलने के लिए संकल्पित होते हैं|
इस पुनीत अवसर पर हमारा पूरा परिवार क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण ईष्ट परम पूज्य माता श्रीमती गुलाब देई, रमेशचन्द्र आर्य, राजकुमार वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, मान सिंह वर्मा, इंजी० मनोज कुमार वर्मा, अनुज कुमार वर्मा, इंजी० संदीप कुमार वर्मा आदि सभी लोगों ने पूज्य माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्य को मूर्तरूप दिया गया|
इससे पहले सन 2008 में यहां से लगभग 15 किलोमीटर आगे ग्राम बेरिया, पो०- बुधेड़ में श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी| तथा इससे मिला हुआ बिहारी लाल डिग्री कॉलेज प्रोफेशनल की स्थापना सन 2010 में की गई थी| इसमें बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०कॉम० एवं एम०ए० के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं| तथा यहाँ से 5 किमी की दूरी पर शहाबपुर से 600 मीटर बनियातारा के पास श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर का भव्य भवन बना हुआ है जो सन 2013 से यू.पी. बोर्ड के माध्यम से कक्षा 12 तक के बच्चों को लाभान्वित कर रहा है| इस तरह स्व. श्री अवधेश कुमार वर्मा जी की प्रेरणा से एवं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से दो महाविद्यालय एवं दो इंटर कॉलेज क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कर पुनीत कार्य में लगे हैं| तथा इनकी स्थापना आपके सदविचारों की ही देन है|
रमेश चन्द्र आर्य (प्रबन्धक)
समस्त विद्यालय परिवार
विशेषतायें
-
1. जनरेटर, पंखे व स्वच्छ पेय जल की पूर्ण व्यवस्था तथा बड़े हवादार कमरे, सीटों का बेहतर इन्तजाम|
-
2. अभिभावक की इच्छानुसार बस सुविधा उपलब्ध|
-
3. निर्धन मेधावी छात्र/ छात्राओं को शुल्क में विशेष छूट एवं पाठ्य सामग्री की व्यवस्था|
-
4. विद्यार्थियों हेतु विशेष कंप्यूटर कोर्स की व्यवस्था|
-
5. English Speaking! की विशेष सुविधा|
-
6. शहरी कोलाहल से दूर प्रदूषण मुक्त खुला हवादार, स्वच्छ व सुरम्य वातावरण से युक्त विशाल विद्यालय भवन|
-
7. शारीरिक विकास हेतु योग, व्यायाम एवं खेलकूद की व्यवस्था|
“We learn wisdom from failure much more then success.”